उसे माँ ही रहने दीजिये…..

माँ है वह तो उसे माँ ही रहने दीजिये,
उसका दूध उसके बछड़े को ही पीने दीजिये।

जब एक वयस्क इंसान उस माँ का दूध चुराता है ,
उस माँ की हाय उस दूध में पाता है। 

उसका बच्चा जब बूचड़खाने में माँ-माँ चिल्लाता है,
उस माँ का दूध ज़हर में बदल जाता है। 

वो ज़हर एक दिन बीमारी बन जाएगा,
आपका तन-बदन उस ज़हर से भर जाएगा। 

तब आप यह मत पूछना कि, किस पाप की सजा है यह,
क्योंकि आपको पता है एक माँ की बद्दुआ है यह। 

— शिल्पा खंडेलवाल

Leave a Comment

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)